कश्मीर से कन्याकुमारी तक अन्न शुद्धि भारत पदयात्रा का खरखौदा में भव्य स्वागत

Kharkhauda News
Kharkhauda News कश्मीर से कन्याकुमारी तक अन्न शुद्धि भारत पदयात्रा का खरखौदा में भव्य स्वागत

खरखौदा, सच कहूं/ हेमंत कुमार।  कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘अन्न शुद्धि भारत पदयात्रा खरखौदा में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे किसान पुत्र गौरव त्यागी का प्रताप में भव्य स्वागत किया गया। आर्गेनिक खेती और स्वच्छ भोजन को लेकर देशभर में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकली इस यात्रा के अंतर्गत गौरव त्यागी स्कूल मे पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया।

प्रातःकालीन सभा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गौरव त्यागी ने जंक फूड से दूरी बनाने और घर के बने पौष्टिक भोजन को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को शुद्ध अन्न ग्रहण करने की शपथ भी दिलवाई। त्यागी ने बताया कि उन्होंने यह पदयात्रा कश्मीर के लाल चौक से प्रारंभ की है, जिसका उद्देश्य किसानों को रासायनिक मुक्त खेती के लिए प्रेरित करना और उपभोक्ताओं को सीधे किसानों से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित करना है, जिससे किसान, उपभोक्ता और मिट्टी सभी को लाभ मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने प्रताप डेयरी और प्रताप फॉर्म का भ्रमण किया। वहाँ की आर्गेनिक खेती को देखकर उन्होंने प्रबंधन समिति की प्रशंसा की। ओमप्रकाश दहिया ने गौरव त्यागी को औषधि पौधा रूपी गमला देकर उनके प्रयासों की सराहना करते हुए यात्रा के सफल समापन पर बधाई दी।