स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट, बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh Police: पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में चल रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ की समीक्षा की। बैठक में सभी रेंज के उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, और पुलिस आयुक्तों ने भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर इस बैठक में कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा की तैयारियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। डीजीपी यादव ने बताया कि बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सीमा पार से हो रही मादक
पदार्थों की तस्करी, पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद, संगठित अपराध नेटवर्क और राज्य की कानून व्यवस्था संबंधी प्रमुख चुनौतियों पर विस्तृत जानकारी साझा की। इसमें विशेष डीजीपी (कानून-व्यवस्था), डीजीपी (खुफिया), एडीजीपी (एएनटीएफ), एडीजीपी (एजीटीएफ) और एडीजीपी (काउंटर इंटेलिजेंस) जैसे अधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी ने बताया कि एक मार्च, 2025 से चल रहे राज्यव्यापी अभियान ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसे और प्रभावी बनाने के लिए रणनीतिक हस्तक्षेपों पर विचार किया गया। Chandigarh Police
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस प्रमुख ने सभी क्षेत्रीय इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में हर स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और विशेषकर संवेदनशील और सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी को और सख्त किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समाज में जागरूकता बढ़ाकर नशे के खिलाफ मुहिम को जनांदोलन का रूप दिया जाए। Chandigarh Police
यह भी पढ़ें:– Ayushman Bharat: सरकार ने जारी किया बजट, अस्पतालों को भुगतान शुरू