Ambala Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान

Bhiwani News
Bhiwani News: ट्रकों की आमने सामने की भिडंत, आग लगने से चालक जिंदा जला

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। Ambala Road Accident News: अंबाला के महेशनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान विशाल यादव के रूप में हुई है, जो पेशे से ड्राइवर था और मँगलाई मोड़ के पास स्थित रेडियंट फैक्ट्री के निकट रहता था। जानकारी मुताबिक रविवार मध्यरात्रि विशाल अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही विशाल अपनी मोटरसाइकिल पर मंगली मोड़ के पास पहुंचा और गांव की ओर मुड़ने लगा, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। Ambala News

कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि विशाल कार के आगे के शीशे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए यह हादसा किया। हादसे के तुरंत बाद डायल 112 पुलिस वाहन मौके पर पहुंची और घायल विशाल को नागरिक अस्पताल, अंबाला कैंट ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक गुनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– सोंगल मर्डर: प्लान बनाकर की थी युवक की हत्या, 3 काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here