Women’s World Cup 2025 Semi finals: नवी मुंबई। महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें गुरुवार को नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आमने-सामने होंगी। इस महत्वपूर्ण मैच को जीतने वाली टीम 2 नवंबर को होने वाले फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से टकराएगी। India-Australia Match
भारतीय टीम के लिए मुकाबले से पहले अच्छी खबर यह है कि सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की टीम में वापसी हो गई है। बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हुईं प्रतिका रावल टखने की गंभीर चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में शेफाली को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद है।
भारत की ओर से बल्लेबाजी की कमान स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के कंधों पर होगी। अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभा सकती हैं। वहीं युवा गेंदबाज क्रांति गौड़ की सटीक लाइन-लेंथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकती है। India-Australia Match
भारत को 11 मैचों में सफलता मिली है
ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी में अलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकती हैं। दोनों टीमों के बीच महिला वनडे में अब तक 60 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें 49 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि भारत को 11 मैचों में सफलता मिली है। महिला विश्व कप इतिहास में यह तीसरा अवसर है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे।
सेमीफाइनल के लिए चुनी गई पिच पर हाल ही में श्रीलंका और बांग्लादेश का मुकाबला खेला गया था, जिसमें सतह बल्लेबाजों के लिए अनुकूल साबित हुई थी। हालांकि नवी मुंबई में हाल के दिनों में बारिश के कारण आउटफील्ड की स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है। बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी है। यदि मौसम बाधा उत्पन्न करता है और मैच तय समय पर पूरा नहीं हो पाता, तो ‘रिज़र्व डे’ का उपयोग किया जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी। India-Australia Match















