Lucknow: लखनऊ की फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव, मची अफरा-तफरी

Lucknow News
Lucknow: लखनऊ की फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव, मची अफरा-तफरी

Lucknow Factory Fire: लखनऊ, उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र स्थित स्वीटी फूड फैक्ट्री में शनिवार की सायं एक भीषण अग्निकांड हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो व्यक्तियों की दुःखद मृत्यु हो गई, जबकि फैक्ट्री को गंभीर क्षति पहुँची। अग्निशमन दल एवं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आग पर नियंत्रण तो पा लिया गया, किंतु तब तक जानमाल का भारी नुकसान हो चुका था। Lucknow News

घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर, सरोजिनी नगर थाने के प्रभारी, स्थानीय पुलिस बल, पीआरवी टीम एवं अग्निशमन विभाग की लगभग 15–16 गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँच गईं। तत्परता से बचाव कार्य आरंभ किया गया। फैक्ट्री स्वामी अखिलेश के पुत्र ऋतिक ने बताया कि यह बेकरी फैक्ट्री पिछले एक वर्ष से बंद थी, किंतु हाल ही में वहाँ वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। अनुमान है कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से यह आग लगी।

लगभग शाम सात बजे तक अग्निशमन दल ने आग पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया

लगभग शाम सात बजे तक अग्निशमन दल ने आग पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया। बचाव कार्य के दौरान दो व्यक्तियों को गम्भीर अवस्था में बाहर निकाला गया, जिन्हें तत्काल लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय ले जाया गया। वहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जाँच में आग लगने का कारण वेल्डिंग के समय निकली चिंगारी को माना जा रहा है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस द्वारा पंचनामा की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। सरोजिनी नगर थाने के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है तथा सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

अग्निकांड की सूचना फैलते ही स्थानीय नागरिक अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई, जिससे अफरा-तफरी का वातावरण बन गया। आग की तीव्रता को देखते हुए क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई, जिसे बाद में पुनः बहाल किया गया। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को संयमित कर राहत कार्यों में बाधा नहीं आने दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से बंद पड़ी इस फैक्ट्री में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए थे, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है। Lucknow News

Pakistani Ranger arrested: बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, सीमा में घुसते पाकिस्तानी रेंजर को धर दबोचा