Tiranga Yatra: मीरापुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली विशाल तिरंगा यात्रा

Miranpur News
Miranpur News: मीरापुर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली विशाल तिरंगा यात्रा

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: भारत सरकार द्वारा आतंकवादियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी मीरापुर मंडल के आह्वान पर एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा देश के वीर जवानों और भारतीय सेना के सम्मान में नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। इसका शुभारंभ मीरापुर की विधायक मिथलेश पाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। Miranpur News

तिरंगा यात्रा की शुरुआत सैनी धर्मशाला से हुई, जो घास मंडी, सुभाष बाजार, नमक मंडी, सराय दरवाजा होते हुए थाने के पास अम्बेडकर भवन पर संपन्न हुई। यात्रा के समापन स्थल पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विधायक मिथलेश पाल और पूर्व विधायक सुरेश चंद तितोरिया ने संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित किए। पूर्व विधायक सुरेश चंद तितोरिया ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों का सफाया कर साहस और पराक्रम का परिचय दिया है। यह समस्त देशवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए कहा कि हम सभी देशवासी उनके बलिदान को सदैव स्मरण रखेंगे। मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से न केवल आतंकियों को करारा जवाब दिया बल्कि पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। Miranpur News

उन्होंने कहा कि जिन जवानों ने इस अभियान में प्राण न्यौछावर किए हैं, उन्हें राष्ट्र सदैव कृतज्ञता पूर्वक याद रखेगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर ने बताया कि सेना के तीनों अंगों ने एकजुट होकर आतंकियों को उनके कृत्यों का माकूल जवाब दिया है। यह रैली भारतीय सेना की ताकत और देशवासियों की एकजुटता का प्रतीक है। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. प्रवीण, डॉ. सरताज, डॉ. इस्लाम, डॉ. शाहनवाज मेवाती, इन्द्रसिंह कश्यप, अभिषेक गर्ग, चन्द्रपाल, प्रदुमन वैद्य, विकास कौशिक, नितिन शर्मा, पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी, कृष्ण पाल बागड़ी, रामकुमार सैनी, रूप सिंह, मोहन सैनी सहित नगर के व्यापारी, सामाजिक संगठन, मेडिकल एसोसिएशन और ’मीडिया सेंटर मीरापुर’ ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– Gurugram Fire: गुरुग्राम में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, पांच घंटे बुझाने में लगे