GT vs LSG IPL 2025: अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 रन से जीत दर्ज की। IPL 2025
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए मात्र 64 गेंदों में 117 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 8 छक्के लगाए। एडम मार्क्रम ने 36 रन और निकोलस पूरन ने नाबाद 56 रन का योगदान दिया। कप्तान ऋषभ पंत भी नाबाद 16 रन बनाकर मैदान से लौटे।
गुजरात टाइटंस की ओर से अरशद खान और साईं किशोर को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, टीम के अनुभवी गेंदबाज राशिद खान महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने दो ओवरों में 26 रन दिए। 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (21 रन) और कप्तान शुभमन गिल (35 रन) बड़ा स्कोर नहीं बना सके। जोस बटलर ने 33 रन बनाए और रदरफोर्ड ने 38 रनों की तेज पारी खेली। पारी के मध्य में शाहरुख खान ने 29 गेंदों में 57 रन बनाकर उम्मीद जगाई, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का सहयोग न मिल पाने के कारण पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी।
लखनऊ की गेंदबाजी भी उतनी ही प्रभावशाली रही। विल ओ’रूर्के ने तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई, जबकि आवेश खान और आयुष बडोनी ने दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। आकाश सिंह और शाहबाज अहमद ने भी एक-एक विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंक तालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत किया। IPL 2025