राजगढ कस्बे में छत से गिरने पर बिहार के एक मजदूर की हुई मौत

sadulpur
sadulpur राजगढ कस्बे में छत से गिरने पर बिहार के एक मजदूर की हुई मौत

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। राजगढ कस्बे के मोहता चौक से अग्रसेन भवन की ओर जाने वाले मार्ग पर निर्माणाधीन एक आवासीय भवन से गिरने के कारण शनिवार एक मजदूर की मौत हो गई। हांलाकि लोगों ने उसको संभाला गया तो उसकी सांसे चल नहीं रही थी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। सुबह 11 बजे एएसआई महेन्द्र सिंह पूनियां ने बताया कि उन्हें सूचना मिलने पर वे मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे थे, जहां पर बेगूसराय बिहार का एक मजदूर छत से गिरा हुआ मिला, तथा घटना के बाद रमेश कुमार नामक मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर राजकीय उपजिला अस्पताल राजगढ के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है तथा परिजनों के आने के बाद रिपोर्ट आने पर ही वास्तवीक स्थिति का पता चल पायेगा। प्रथमदृष्टया मजदूर की नींद के दौरान छत से गिरने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि बेगूसराय निवासी मजदूर रमेश हिसार के किसी ठेकेदार के अण्डर में कार्य करता था। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने परिजनों के आने के बाद मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी तब तक मृतक के शव को अस्पताल में मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।