Ranthambore: जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की छतों पर बैठ गए! जानें किस से है खतरा?

Ranthambore News
Ranthambore: जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की छतों पर बैठ गए! जानें किस से है खतरा?

Tiger Attacks: आबादी क्षेत्र में घुसा बाघ, घरों की छतों पर चढ़े लोग

भरतपुर (ब्यूरो)। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) से सटे कुतलपुरा मालियान गाँव के आबादी क्षेत्र में बुधवार सुबह घुसे बाघ से जान बचाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने घरों की छतों पर रहने को मजबूर हो गए। इसके बाद बाघ के गाँव से निकलकर रणथंभौर के एक होटल में जा घुसने के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज किया, तब कहीं जाकर ग्रामीणों की जान में जान आई। Ranthambore News

वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची और बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया तो वह बाजरे के खेत में जा छुपा और इसी इलाके में चहलकदमी करने लगा। इस बीच गाँव के लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों की छत पर जमा हो गए। ट्रेंकुलाइज करने के बाद वन विभाग की टीम ने बाघ को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। गौरतलब है कि सवाई माधोपुर में रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पेरीफेरी वाले इलाकों में टाइगर के लगातार मूवमेंट से बनी दहशत के बीच पिछले 27 दिन में बाघ के हमले में एक बालक और वन विभाग के एक रेंजर की मौत हो चुकी है। वहीं बाघिन और उसके शावक जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाकों में आ रहे हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। Ranthambore News

Jharkhand Accident: झारखंड सड़क दुर्घटना में छह की मौत, चार घायल