हमसे जुड़े

Follow us

18.3 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home देश हरियाणा रोड़वे...

    हरियाणा रोड़वेज बसों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, विज ने किया ऐलान

    Haryana Roadways
    Haryana Roadways हरियाणा रोड़वेज बसों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, विज ने किया ऐलान

    सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में रोडवेज के बेड़े में जल्द ही नई बसों को शामिल किया जाएगा और बसों में ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया जाएगा। विज ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ट्रैकिंग सिस्टम लागू होने से बसों की सटीक लोकेशन यात्रियों को मिलती रहेगी। आम आदमी एप के जरिए भी बसों की लोकेशन का पता लगा सकेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डों पर स्क्रीन भी लगाई जाएगी, जिससे यात्रियों को बस के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

    उन्होंने कहा कि रोडवेज बेड़े में विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में नीचे लटकती बिजली की तारें और मीटर के संबंध में बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या का जल्द से जल्द स्थाई समाधान किया जाए और लटकती बिजली की तारों को दुरुस्त किया जाए। विज ने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को सिरसा शहर में क्षतिग्रस्त सडकों की रिपेयर करवाने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक में उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिरसा दीपक सहारण, पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर, अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत, नगर परिषद के चेयरमैन शांति स्वरुप, सिरसा भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, डबवाली भाजपा जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा, एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।