हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी दिल्ली शराब घ...

    दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल को लेकर आई बड़ी अपडेट

    Arvind Kejriwal News
    Arvind Kejriwal

    नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय किए जाने पर होने वाली सुनवाई शनिवार को टल गई। विशेष सीबीआई न्यायालय ने अब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। Arvind Kejriwal News

    आज हुई सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश अधिवक्ताओं ने अदालत में विस्तृत तर्क रखे। बचाव पक्ष ने कहा कि केजरीवाल पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और अभियोजन पक्ष के पास उन्हें सिद्ध करने के लिए कोई ठोस साक्ष्य नहीं है। वकीलों का कहना था कि केंद्रीय जांच ब्यूरो यह साबित करने में असफल रहा है कि केजरीवाल ने किसी कथित साउथ ग्रुप से धन की मांग की या किसी प्रकार का अवैध लाभ प्राप्त किया।

    बचाव पक्ष ने यह भी दलील दी कि मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल ने केवल अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन किया और शराब नीति को अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में कोई नया तथ्य या प्रमाण शामिल नहीं है, बल्कि यह पूर्व में दायर दस्तावेजों की पुनरावृत्ति मात्र है। इसी आधार पर अदालत से आग्रह किया गया कि केजरीवाल के विरुद्ध आरोप निर्धारित न किए जाएं।

    इस प्रकरण में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें पूरी हो चुकी हैं, जिस पर अदालत शीघ्र निर्णय सुना सकती है। वहीं अरविंद केजरीवाल के मामले में आगे की सुनवाई अगली तिथि पर होगी।

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब नीति से जुड़ा यह मामला वर्ष 2022 से जांच के अधीन है। इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है। इस प्रकरण में कई व्यक्तियों के नाम सामने आ चुके हैं और कुछ आरोपी न्यायिक हिरासत में भी रह चुके हैं। अरविंद केजरीवाल फिलहाल जमानत पर हैं और नियमित रूप से न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो रहे हैं। Arvind Kejriwal News