Sirsa: सरसा में हरियाणा रोडवेज की बस में आग

Sirsa News
Haryana Roadways Bus Fire: सरसा में एक व्यक्ति ने लगाई हरियाणा रोडवेज की बस में आग

Haryana Roadways Bus Fire: सिरसा (सच कहूँ/सुनील कुमार)। सरसा के डबवाली रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस में आग लगने का समचार प्रकाश में आया है, जिससे पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार डबवाली रोड पर सालासाल मंदिर के नजदीक टाउन पार्कके पास एक व्यक्ति ने हरियाणा रोडवेज की बस में आग लग गई जोकि रैन बसेरे के रूप में उपयोग में ली जा रही थी। Sirsa News

आग लगने से बस में रखे सभी बिस्तरे, कपड़े वगैरह जल कर राख हो गए। आस-पास इकट्ट्ठा हुए लोगों ने बताया कि आग एक शराबी ने लगाई है, कोई कह रहा है कि आग चिंगारी लगने से भड़की है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल पहुंच चुका है जिसने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और उसने आग पर काबू पा लिया। मामले की जांच की जा रही है। Sirsa News