
गोलू पंडित पर अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग, घटना को गैंगवार से जोड़ा गया
- एसएसपी बोले: दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कानूनी कार्रवाई होगी
अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar Crime News: अबोहर तहसील परिसर में वीरवार को पेशी पर आए एक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे परिसर में दहशत फैल गई। मृतक की पहचान प्रसिद्ध जौड़ी मंदिर के पुजारी के बेटे आकाश उर्फ गोलू पंडित के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। Abohar News
जानकारी के अनुसार गोलू पंडित अपने साथी सोनू और एक अन्य व्यक्ति के साथ कार में तहसील परिसर पहुंचा था। पेशी पूरी करने के बाद जैसे ही वह कार में बैठने लगा, तभी 3-4 युवकों ने उस पर करीब 5-6 गोलियां दागीं। तीन गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही जिला एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपीडी, सिटी वन और सिटी टू के एसएसओ मनिंदर सिंह और रविंदर सिंह अस्पताल पहुंचे। देखते ही देखते अस्पताल पुलिस छावनी में बदल गया। जिला परिषद् और ब्लॉक समिति चुनावों से पहले इस तरह की घटना ने शहरवासियों और तहसील परिसर के वकीलों में रोष पैदा कर दिया है। वकीलों ने मांग की कि पुलिस प्रशासन आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
गोलू पर दर्ज थे कई मुकदमें | Abohar News
एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि गोलू पंडित पर पहले से कई मुकदमे दर्ज थे और यह घटना गैंगवार से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी सजा दिलाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन ही एसपी (डी) के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता को शांतिपूर्ण चुनाव कराने का भरोसा दिलाया था। लेकिन एक दिन बाद ही तहसील परिसर में दिनदहाड़े हुई हत्या ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। Abohar News
यह भी पढ़ें:– भैयापुर व बोहर गांव में अवैध कालोनियों में प्रशासन का चला पीला पंजा














