Ghaziabad Fire: गाजियाबाद। शुक्रवार की देर रात टीलामोड़ थाना क्षेत्र स्थित तुलसी निकेतन में एक आवासीय फ्लैट में अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना रात्रि करीब 2 बजकर 25 मिनट पर वैशाली कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी तत्काल दमकल दल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। Ghaziabad News
मौके पर देखा गया कि तुलसी निकेतन स्थित फ्लैट संख्या 61-ए के बाहर ताला बंद था, जबकि भीतर से घना धुआँ और तेज़ लपटें उठ रही थीं। आस-पड़ोस के लोग शोर सुनकर इकट्ठा हो गए, किंतु किसी को यह जानकारी नहीं थी कि घर के अंदर कौन मौजूद है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व दमकलकर्मियों ने तुरंत ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। अंदर का दृश्य अत्यंत भयावह था—पूरा मकान धुएँ से भर चुका था और रसोई में रखा फ्रिज जल रहा था। फायर कर्मियों ने पंपिंग मशीन की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया तथा सभी खिड़कियाँ और दरवाज़े खोलकर धुएँ को बाहर निकाला।
एक कमरे के फर्श पर एक महिला और उसकी छोटी बच्ची अचेत अवस्था में मिलीं
जब धुआँ कुछ कम हुआ, तो तलाशी के दौरान एक कमरे के फर्श पर एक महिला और उसकी छोटी बच्ची अचेत अवस्था में मिलीं। दोनों को तुरंत बाहर निकाला गया और पुलिस कर्मियों हेड कांस्टेबल मुकुल शर्मा व कांस्टेबल दीपक की सहायता से जीटीबी अस्पताल, दिल्ली ले जाया गया। Ghaziabad News
प्रारंभिक जाँच में महिला की पहचान सब्बी परवीन उर्फ पिंकी (आयु 30 वर्ष) के रूप में हुई, जो मोहम्मद जाकिर की पत्नी हैं। घायल बच्ची का नाम साइना परवीन (6 वर्ष) बताया गया है। परिवार हाल ही में, मात्र दो दिन पूर्व ही इस फ्लैट में किराये पर रहने आया था।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद जाकिर ऑटो चालक हैं और मूल रूप से बुलंदशहर जिले के निवासी हैं, जबकि उनकी पत्नी सब्बी परवीन का संबंध बिहार के किशनगंज से है। दोनों का उपचार फिलहाल जीटीबी अस्पताल में चल रहा है।फायर विभाग और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग लगने का संभावित कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जांच जारी है। Ghaziabad News















