चोरी व नशे के खिलाफ एकजुट हुए पुलिस व पंचायत प्रतिनिधि, धरूहेड़ा क्षेत्र में लगेगा ठीकरी पहरा
धारूहेड़ा (सच कहूँ न्यूज)। Dharuhera News: धारूहेड़ा थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के पंचों व सरपंचों की एक विशेष बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने की। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाना तथा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए सामूहिक रणनीति तैयार करना रहा। थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जिसके पीछे नशे की बढ़ती लत एक प्रमुख कारण बनकर उभरी है। Rewari News
नशे की आदत न केवल युवाओं को अपराध की ओर धकेल रही है, बल्कि समाज की शांति और सुरक्षा के लिए भी खतरा बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज और पुलिस मिलकर काम नहीं करेंगे, तब तक इस समस्या पर पूरी तरह काबू पाना संभव नहीं है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने गांवों में ठीकरी पहरा को पुन: सक्रिय व मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रात्रि के समय गांवों में नियमित पहरा, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना तथा गांव स्तर पर स्वयंसेवकों की टीम बनाकर चोरी की घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या बाहरी व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने से अपराध होने से पहले ही उसे रोका जा सकता है। बैठक में मौजूद धरूहेड़ा क्षेत्र के लगभग सभी सरपंचों और पंचों ने पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपने-अपने गांवों में ग्रामीणों की बैठक बुलाकर ठीकरी पहरा लगाने, युवाओं को खेल व सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ने तथा नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया। सरपंचों ने कहा कि पंचायत स्तर पर नशा मुक्ति को लेकर सामाजिक कार्यक्रम, जनजागरूकता रैलियां और स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। Rewari News
यह भी पढ़ें:– Punjab: अब पंजाब की बेटियाँ बनेंगी अफ़सर! 33% आरक्षण के साथ मान सरकार का बड़ा ऐलान,बेटियाँ बनाएंगी रंगला पंजाब















