पैसेंजर ट्रेनों को फिर शुरू करवाने के लिए सांसद सुभाष बराला को ज्ञापन सौंपा

Jakhal
Jakhal: पैसेंजर ट्रेनों को फिर शुरू करवाने के लिए सांसद सुभाष बराला को ज्ञापन सौंपा

जाखल (तरसेम सिंह) हिसार लुधियाना रेल मार्ग की अप डाउन की पैसेंजर ट्रेनों के 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक बंद होने के कारण दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए जाखल मंडी के दैनिक रेल यात्रियों ने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के साथ शिष्टाचार भेंट कर जाखल से हिसार ट्रेनों को चलवाने के लिए मांग पत्र सौंपा है। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड के मध्य स्थित लुधियाना स्टेशन के लुधियाना यार्ड, और धुरी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिया हुआ है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित है। चूंकि ये सभी पैसेंजर ट्रेनें यात्रियों के लिए किफायती व आरामदायक हैं। इसलिए लगातार 85 दिनों तक ट्रेनों के बंद होने से अब यात्रियों को बसों व अन्य साधनों से जाने के कारण उन पर अधिक समय व खर्च का भारी बोझ पड़ रहा है।

राज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन

जाखल दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से ट्रेनों को पुनः शुरू करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर दिनेश कुबेर, राकेश कुमार, भजनलाल, लक्की, सुरेश कुमार, कपिल गैरी, सरपंच प्रतिनिधि सतवीर, अरुण, गुरसेवक, संजय राम, बादल, पृथी सिंह, गुरी, दीपक, सुशील कुमार, बलविंद्र इत्यादि ने बताया कि उक्त ट्रेनों को लुधियाना स्टेशन पर काम चलने की वजह से बंद किया गया है, लेकिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जाखल जंक्शन से संचालन हो सकता है। सांसद सुभाष बराला ने उन्हें आश्वासन दिया कि मांगों को रेलवे मंत्रालय पहुंचाकर जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा जिससे लोगों को परेशानी ना हो।

इन दर्जनभर गांवों पर अधिक असर

हिसार लुधियाना रेल मार्ग पर ट्रेनों के ठहराव प्रभावित होने से दर्जनभर गांवों पर असर पड़ता है। इनमें गांव जाखल मंडी, चांदपुरा, सिधानी, साधनवास , तलवाड़ी, तलवाड़ा, म्योंद कलां, सहित अनेक दर्जनों गांव जाखल स्टेशन के साथ लगते है वहीं हिम्मतपुरा, कूदनी, पिरथला, ललौदा, ठरवा, ठरवी, बोस्ती, बुआन, भोड़ी, फतेहपुरी, लोह्यखेड़ा, रत्ताखेड़ा, नांगला, नांगली, डांगरा, समैन, चंदडकलां, चंदडखुर्द, मादुआना व अन्य गांव जो पिरथला, ललौदा स्टेशन पर लगते हैं। यहां से प्रतिदिन व्यापारी, दुकानदार, किसान, स्टूडेंट व आमजन रेल द्वारा यात्रा करते हैं। लेकिन ट्रेन बंद होने से यात्रियों को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा यात्री वर्ग में विद्यार्थी, व्यापारी, नौकरी पेशा और मजदूर व आदि भी सम्मलित हैं इसलिए उन्होंने मांग की है कि इस समस्या को संज्ञान में लेकर जिम्मेवारी के साथ पैसेंजर गाड़ियों को जाखल से हिसार के लिए सुचारू से चलाया जाए।

ये ट्रेन है रद्द

गाड़ी संख्या 54603, हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी 01 दिसंबर से 23 फरवरी तक (85 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54604, लुधियाना-हिसार सवारी गाड़ी जो 01 दिसंबर से 23 फरवरी तक (85 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54605, चूरू-लुधियाना सवारी गाड़ी जो 01 दिसंबर से 23 फरवरी तक (85 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54606, लुधियाना- हिसार सवारी गाड़ी जो 01 दिसंबर से 23 फरवरी तक (85 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 56635, हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी जो 01 दिसंबर से 23 फरवरी तक (85 ट्रिप) रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 54634, लुधियाना-भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा जो 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक (85 ट्रिप) लुधियाना के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी अर्थात यह रेलसेवा लुधियाना-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी