हमसे जुड़े

Follow us

12.2 C
Chandigarh
Tuesday, January 27, 2026
More
    Home देश मुठभेड़ में एक...

    मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारे जाने तथा एक जवान के घायल होने की सूचना

    Indian Army

    श्रीनगर (एजेंसी)

    जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में घेराबंदी तथा तलाश अभियान (कासो) के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में शुक्रवार को एक आतंकवादी के मारे जाने तथा एक जवान के घायल होने सूचना है। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के बाद शोपियां जिले के ड्रैगगाड सुगन गांव में शुक्रवार तड़के संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों के जवानों ने गांव से बाहर आने के रास्तों को बंद कर दिया है। सुरक्षा बलों के जवान जब गांव में विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो पास के जंगलों में छुपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके कारण एक जवान घायल हो गया।

    सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलायीं। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की सूचना है तथा अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। मारे गये आतंकवादी की हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। उधर, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने के लिए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए हैं। सुरक्षा बलों के जवानों को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा है तथा आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं। अधिकारियों ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।

     

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।