Bangladesh Minority Murdered: ढाका। बांग्लादेश में चुनावी माहौल के बीच अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला गाजीपुर जिले का है, जहां एक हिंदू नागरिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र द डेली स्टार के अनुसार, मृतक की पहचान 55 वर्षीय लिटन चंद्र घोष के रूप में हुई है, जिन्हें काली नाम से भी जाना जाता था। उनकी बारानगर रोड पर “बैशाखी स्वीटमीट एंड होटल” नाम से मिठाई की दुकान थी। Bangladesh News
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लिटन घोष अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी करीब 11 बजे एक युवक मासूम मिया (28) दुकान पर आया। किसी मामूली बात को लेकर उसकी दुकान में काम करने वाले 17 वर्षीय कर्मचारी अनंत दास से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और मारपीट शुरू हो गई।
कुछ ही देर में मासूम मिया के माता-पिता, मोहम्मद स्वपन मिया (55) और मजीदा खातून (45) भी मौके पर पहुंच गए और झगड़े में शामिल हो गए। तीनों ने मिलकर दुकान के कर्मचारियों पर हमला कर दिया, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। Bangladesh News
विवाद शांत कराने के उद्देश्य से बीच-बचाव करने पर फावड़े से हमला
इस दौरान लिटन घोष अपने कर्मचारी अनंत दास को बचाने और विवाद शांत कराने के उद्देश्य से बीच-बचाव करने लगे। तभी उन पर फावड़े से सिर पर हमला कर दिया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हुए और तीनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कालीगंज थाना के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद जाकिर हुसैन ने द डेली स्टार से बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है। हत्या के मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है।
लिटन घोष की हत्या से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पूर्व ही ईंधन के भुगतान को लेकर हुए विवाद में एक अन्य हिंदू युवक रिपन साहा की भी हत्या कर दी गई थी। पेट्रोल पंप पर कार्यरत रिपन साहा एक वाहन को बिना भुगतान किए जाने से रोकने का प्रयास कर रहे थे, तभी उन्हें कार से कुचल दिया गया। इन घटनाओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं उत्पन्न कर दी हैं। Bangladesh News















