तेज रफ्तार कार की चपेट में आई बाइक, बाइक चालक हायर सेंटर रेफर

Road Accident
सांकेतिक फोटो

Hanumangarh Accident: हनुमानगढ़। तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। इनमें से बाइक चालक को हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद कार का चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस संबंध में बाइक चालक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर नोहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार (58) पुत्र मुंशीराम नायक निवासी गांव बड़बिराना पीएस नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 14 जनवरी को शाम 6 बजे उसका पुत्र हरीराम (28) नोहर से बाइक नम्बर आरजे 49 एसडी 8825 पर सवार होकर गांव बड़बिराना के लिए रवाना हुआ। हरीराम के साथ दिनेश भी था। वे दोनों रास्ते में गांव बड़बिराना से करीब 3-4 किलोमीटर पहले पहुंचे तो सामने से आ रही कार नम्बर एचआर 22 एन 1347 को उसका चालक तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाता हुआ लाया और उसके पुत्र की बाइक जो अपनी साइड में चल रही थी, के सामने से टक्कर मारी।

दुर्घटना में उसके पुत्र हरीराम का पैर टूट गया व शरीर पर काफी गंभीर चोटें आईं। बाइक पर पीछे बैठे दिनेश के भी काफी चोटें आईं। कार चालक गाड़ी घटना स्थल पर छोड़कर भाग गया। उसी समय मौके पर विश्वजीत पुत्र प्रतापसिंह सहारण, सुभाष पुत्र बलदेवाराम खाती आ गए। इन्होंने दोनों घायलों को गंभीर हालत में नोहर के राजकीय उपजिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां से उसके पुत्र को प्राथमिक उपचार करने के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई महेन्द्र सिंह को सौंपी। Hanumangarh News