Hanumangarh Road Accident: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चालक की मौत

Hanumangarh News
Rawatsar Police Station

रावतसर थाना क्षेत्र के गांव थालड़का के नजदीक हुआ हादसा

Hanumangarh Road Accident: हनुमानगढ़। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक चालक की गम्भीर चोटें लगने से मौत हो गई। हादसा रावतसर थाना क्षेत्र के गांव थालड़का के नजदीक देर शाम को हुआ। रावतसर थाना पुलिस ने अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रावतसर पुलिस थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार राजकुमार (37) पुत्र रामकुमार कश्यप निवासी थालड़का तहसील नोहर पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि गुरुवार को उसका भाई गोपीराम अपनी बाइक नम्बर आरजे 49 एसएच 2368 पर सवार होकर ऐलनाबाद से थालड़का लौट रहा था। उसके पीछे वह व उसका भाई अमरसिंह अपनी बाइक से आ रहे थे।

जब उसका भाई गोपीराम देर शाम करीब 7.20 बजे रास्ते में चक 1 केएम थालड़का के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक कृष्णलाल पुत्र हनुमान राम निवासी कालूसर अपने ट्रैक्टर नम्बर आरजे 13 आरडी 8975 को मय ट्रॉली गलत दिशा में लाया और उसके भाई गोपीराम की बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसका भाई गोपीराम बाइक सहित गिर गया तथा गम्भीर चोटें आईं। वह अपने भाई को मौके से राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र रावतसर लेकर गया जहां पर डॉक्टर ने उसके भाई गोपीराम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई मांगेराम मोठसरा के सुपुर्द किया। Hanumangarh News