Car Fire Accident: चलती कार में लगी अचानक आग, बाल-बाल बचा चालक

Dirba News
Dirba News: सूलर घराट के पास आग की लपटों में घिरी कार का दृश्य।

जानवर को बचाने के प्रयास में पलटी कार

दिड़बा मंडी (सच कहूँ/प्रवीन गर्ग)। Dirba Mandi News: सूलर घरांट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे वाहन कुछ ही क्षणों में आग की लपटों में घिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार से केवल धुएं और आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। कार चालक ने साहस और सतर्कता का परिचय देते हुए तुरंत छलांग लगाकर खुद को बाहर निकाला। उसे मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। Dirba News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार पातड़ां से संगरूर की ओर जा रही थी और उसमें आग जलाने वाले लैटर भरे हुए थे। जब वाहन सूलर घरांट के पास पहुंचा, तो चालक ने एक जानवर को बचाने के प्रयास में अचानक मोड़ लिया, जिससे कार पलट गई और आग लग गई। थाना प्रभारी दिड़बा कमलजीत सिंह ने बताया कि कार चालक रिंकू पुत्र जोगिंदर सिंह, निवासी गांव बसहिरा, पातड़ां से संगरूर की ओर सामान लेकर जा रहा था। कार में आग जलाने वाले लैटर भरे थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। चालक की स्थिति अब सुरक्षित है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रास्ता साफ करवाया और यातायात को पुन: चालू किया। Dirba News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: बाढ़ प्रभावित इलाकों में पंजाब सरकार सक्रिय: 24 घंटे में मेडिकल कैंपों के इलाज़ में 194% बढ़ोतरी