Australia Bondi Beach Case Update: सिडनी/मनीला। ऑस्ट्रेलिया की हालिया भीषण सामूहिक गोलीबारी के मामले में एक नया अंतरराष्ट्रीय पहलू सामने आया है। जांच से जुड़े अधिकारियों के हवाले से सामने आया है कि इस हमले के आरोपी पिता–पुत्र ने वारदात से पहले नवंबर माह का अधिकांश समय फिलीपींस में बिताया था। मनीला के आव्रजन विभाग ने इसकी पुष्टि की है। Australia News
आव्रजन अधिकारियों के अनुसार मुख्य आरोपी ने भारत का पासपोर्ट प्रस्तुत कर फिलीपींस में प्रवेश किया था। साजिद अकरम और उनका पुत्र नवीद अकरम एक नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से फिलीपींस पहुंचे थे और उनकी अंतिम यात्रा मंज़िल दक्षिणी शहर दावो दर्ज की गई थी। दोनों 28 नवंबर को फिलीपींस से रवाना हुए। Sydney Shooting Case
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा है कि सिडनी के बोंडी बीच पर हुई गोलीबारी के पीछे कट्टरपंथी विचारधारा की भूमिका सामने आ रही है। उन्होंने संकेत दिया कि यह हमला इस्लामिक स्टेट से जुड़ी सोच से प्रेरित प्रतीत होता है। Australia News
आरोप है कि हनुक्का पर्व के दौरान आयोजित कार्यक्रम में दोनों ने भीड़ पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों का कहना है कि इस हमले का उद्देश्य यहूदी समुदाय में भय का माहौल पैदा करना था, हालांकि पूरे षड्यंत्र को लेकर जांच अभी जारी है।
वैश्विक स्तर पर चरमपंथी विचारधाराएं लंबे समय से हिंसा को जन्म दे रही हैं
प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने राष्ट्रीय प्रसारक से बातचीत में कहा कि वैश्विक स्तर पर चरमपंथी विचारधाराएं लंबे समय से हिंसा को जन्म दे रही हैं और यह घटना भी उसी कड़ी का हिस्सा प्रतीत होती है। उन्होंने यह भी बताया कि नवीद अकरम वर्ष 2019 में खुफिया एजेंसियों की जानकारी में आया था, लेकिन उस समय उसे तात्कालिक खतरा नहीं माना गया था।
जांच एजेंसियों को घटना के बाद समुद्र तट के समीप नवीद के नाम से पंजीकृत एक वाहन मिला, जिसकी तलाशी में विस्फोटक सामग्री और कथित तौर पर उग्रवादी प्रतीकों से जुड़ी वस्तुएं बरामद हुईं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हमले से पहले दोनों की गतिविधियां क्या थीं और क्या विदेश यात्रा के दौरान उनका संपर्क किसी चरमपंथी नेटवर्क से हुआ था।
पुलिस कार्रवाई के दौरान साजिद अकरम की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि नवीद अकरम गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है और चिकित्सकीय निगरानी में है। मामले की विस्तृत जांच विभिन्न एजेंसियों द्वारा की जा रही है। Australia News















