America Plane Crash: अमेरिका में बड़ा हादसा, कई लोगों की मौत की खबर

America Plane Crash
America Plane Crash अमेरिका में बड़ा हादसा, कई लोगों की मौत की खबर

स्टेट्सविले/नॉर्थ कैरोलिना (एजेंसी)। America Plane Crash: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना स्थित एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर एक छोटा विमान उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में कई लोगों की मौत की आशंका है। बीबीसी के अनुसार विमानन अधिकारियों ने बताया कि इस सेसना सी550 विमान में छह लोग सवार थे। यह कॉपोर्रेट जेट स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग सवा दस बजे स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट पर दुर्घटना का शिकार हो गया। हवाई अड्डे के निदेशक जॉन फर्ग्यूसन ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे, तब विमान आग की लपटों में घिरा हुआ था। विमान रनवे के पूर्वी छोर पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मलबे को हटाने और जांच के लिए स्टेट्सविले हवाई अड्डे को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड इस हादसे की जांच कर रहा है। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के इस जिले के युवाओं की हो गई मौज, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया शुभारंभ