व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेज व बार-बार कॉल कर मांगी फिरौती
Ransom: हनुमानगढ़। अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नम्बर के जरिए व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेज व बार-बार कॉल कर तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में गुरलाल सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी एक टीकेडब्ल्यू ए तहसील ने बताया कि उसके मोबाइल नम्बर पर 25 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नम्बर +35795792209 के जरिए एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजा। इसमें उससे 3 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी के रूप में मांगे गए। इसके पश्चात उसके मोबाइल नम्बर पर बार-बार कॉल कर धमकी दी जा रही है।
वह अत्यधिक डरा हुआ है। उक्त अज्ञात व्यक्ति कभी भी किसी भी समय उसे व उसके परिवार को जानमाल का नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए उसे सरकारी हथियार या सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए। सुरक्षा के लिए उसे व उसके पुत्र नवदीप सिंह के नाम से आर्म्स लाइसेंस जारी किया जाए। पुलिस ने जबरन वसूली के लिए धमकाने के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई जाकिर हुसैन को सौंपी। Hanumangarh News















