
चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा- पाइपलाइन की कमी को लेकर सीएम से मिलेंगे, किसानों को मिलेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal: शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में चेयरमैन कर्मबीर कौल की अध्यक्षता में बिजली विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की अहम बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला परिषद के 21 वार्डों में बिजली और पानी से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकालना था। इस दौरान सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं की सूची अधिकारियों को सौंपी और उनसे समाधान की समयसीमा पूछी। Kaithal
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिन कामों को जिला स्तर पर हल किया जा सकता है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा। वहीं जिन कार्यों में मुख्यालय की मंजूरी जरूरी है, उनके लिए फाइल भेज दी जाएगी। चेयरमैन कौल ने कहा कि ग्रामीण विकास की दिशा में जिला परिषद गंभीरता से कार्य कर रही है और विभागों से लगातार तालमेल बनाए हुए है। Kaithal
चेयरमैन ने बताया कि हर बार हाउस मीटिंग में बिजली और पानी से जुड़ी शिकायतें ही ज्यादा आती हैं। इसके समाधान के लिए जिला परिषद ने विशेष कमेटियां बनाई हैं जो समस्याओं का प्रारूप तैयार कर संबंधित विभागों को सौंपती हैं, ताकि समयबद्ध तरीके से समाधान हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली मीटिंग में जो शिकायतें लंबित रह गई थीं या जिन विभागों के अधिकारी मीटिंग में नहीं पहुंचे थे, उन्हें भी इन समस्याओं की जानकारी दी गई है।
अधिकारियों ने सुझाव दिया है कि हाउस मीटिंग से 15 दिन पहले वार्ड स्तर की समस्याओं की सूची भेज दी जाए ताकि पहले ही उन पर काम शुरू हो सके।
चेयरमैन ने बताया कि जिले के अधिकतर गांवों में पीने के पानी की पाइपलाइन अब भी दबाई नहीं गई है। विभाग का कहना है कि सप्लाई में दिक्कत है। इस गंभीर समस्या को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी।
इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि जिन किसानों ने 31 मार्च तक ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी राशि जमा करवाई है, उन्हें नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जिन किसानों को अभी तक कनेक्शन नहीं मिले हैं, वे जिला परिषद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। Kaithal
यह भी पढ़ें:– अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के सदस्य ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक