कलायत सच कहूॅं / अशोक राणा। भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने आरोप लगाया है कि मंडियों में सरेआम भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है। चढूनी श्री कपिल मुनि भाईचारा ट्रांसपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कलायत मंडी आए थे। पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता ने कहा कि अपनी धान की फसल बेचने मंडी में आने वाले किसान को अधिकारी व मिलर मिल कर लूट रहे हैं। किसान को नमी के नाम पर उसकी फसल का एमएसपी नहीं मिल रहा। गिने चुने मिलर आपस में सांठ गांठ करके समर्थन मूल्य से नीचे दामों पर किसान की फसल खरीद कर उसे निर्धारित मूल्य पर सरकार के खाते में चढ़ा रहे हैं। अधिकारी व मिलर एडवांस में ही कटौती का पैसा ले लेते हैं। किसान कितने समय तक मंडी में बैठ कर अपने धान की बिक्री की प्रतीक्षा करेगा। क्योंकि वह जानता है कि आपसी सांठ गांठ के चलते उसका धान मंडी में दूसरा मिलर तो देखने भी नहीं आऐगा तो ऐसे में मजबूरन उसे निर्धारित मूल्य से कम पर अपना धान बेचना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से 1800 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीद कर प्रदेश की मंडियों में सरकारी रेट पर बेचने का खुला खेल खेला जा रहा है। हरियाणा प्रदेश में सरकारी रिकार्ड केे अनुसार 25 लाख टन पीआर धान पैदा हुआ पर अभी तक 64 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है। बेईमानी की भी कोई सीमा होती है पर हरियाणा की अनाज मंडियों में तो भ्रष्टाचार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। प्रमाण सामने है पर सरकार इस और से पूरी तरह से आंखें मूंदे हुए है। किसान नेता ने कहा कि उनकी टीम ने यूपी से अवैध रूप से धान लेकर आने वाले सैकड़ों ट्रक पकड़वाए हैं पर अधिकारियों द्वारा उन्हें लापता कर दिया गया।
ढुलाई के लिए वाहन लोकल लें, मंडी व्यापारियों से की अपील
किसान नेता ने मंडी व्यापारियों से अपील की कि माल की ढुलाई के लिए ट्रक स्थानीय यूनियन से ही लें बाहर से न मंगवाएं। भाईचारा ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान काला सहारण ने कहा कि यूनियन में 130 ट्रक हैं। सभी को बराबर ढुलाई का अवसर मिले। किसी को 20 चक्कर मिल रहे हैं किसी को एक भी नहीं। उन्होंने कहा कि यूनियन ने न तो भाड़ा में कोई रेट बढ़ाए हैं न ही ट्रकों की कोई कमी है उसके बावजूद भी व्यापारियों द्वारा बाहर की मंडियों से मंगवा कर ट्रकों को काम दिया जा रहा है। इसके अलावा ढांझ लगी ट्रैक्टर ट्रालियों से माल की लिफ्टिंग करवाई जा रही है और ट्रकों के मालिकों व ड्राइवरों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने भी अपील की माल की लिफ्टिंग के लिए स्थानीय ट्रक यूनियन से ही ट्रकों को हायर किया जाए।
चढूनी ने किया मंडी का दौरा
सरदार गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने रविवार को कलायत अनाज मंडी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना व अधिकारियों से धान खरीद को लेकर जवाबतलबी की। चढ़ूनी सरकारी खरीद एजेंसी के दफ्तर गए और खरीद इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह से कहा कि 17 माउसचर धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्यों नहीं खरीदा जा रहा। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि आज रविवार का अवकाश है कल खरीद शुरू की जाएगी।