लघु सचिवालय व्यासपुर के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन

Yamunanagar News
Chhachhrauli News: लघु सचिवालय व्यासपुर के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन

छछरौली (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: एसडीएम व्यासपुर जसपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय व्यासपुर के सभागार में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपमंडल स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। Yamunanagar News

उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं, पंचायती राज या फिर किसी अन्य विभाग की समस्या हो तो वह शिविर में लाई जा सकती है। जिन समस्याओं के मौके पर ही निदान संभव होता है उनका समाधान किया जा रहा है व अन्य समस्याओं के मामलों में यथाशीघ्र एक्शन लेते हुए निर्धारित समय में समाधान के निर्देश दिए जाते हैं। Yamunanagar News

एसडीएम ने बताया कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविर में सोमवार को परिवार पहचान पत्र, बिजली, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित आई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– Khizrabad: राजेश सपरा सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार भाजपा के जिला अध्यक्ष बने