पिछड़ों के लिए बन रहीं है विशेष योजना, मंत्री जी ने दी जानकारी

Meerut
Meerut

मेरठ (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातिगत जनगणना के ऐतिहासिक फैसले के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा “धन्यवाद मोदी सम्मेलन” का आयोजन किया गया। मेरठ के किला परीक्षितगढ़ स्थित भावना फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शिरकत की और कहा कि यह फैसला देश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन लेकर आएगा। मंत्री कश्यप ने कहा, “जातिगत जनगणना के जरिए देश भर के पिछड़े वर्गों को वास्तविक लाभ मिल सकेगा। उनके लिए योजनाएं, आयोग और कल्याणकारी व्यवस्थाएं बनेंगी, जिससे सामाजिक न्याय की अवधारणा को बल मिलेगा।” उन्होंने विपक्ष पर  तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा  कि विपक्षी दल इस फैसले से असहज महसूस कर रहे हैं, क्योंकि इससे भाजपा की जनहितकारी सोच उजागर हो रही है।

पीएम मोदी का फैसला सामाजिक समानता और न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम

सम्मेलन के दौरान नरेंद्र कश्यप ने प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा, “जो सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछड़ों के लिए है, वैसी सोच पूरे देश में किसी अन्य नेता की नहीं है। यह फैसला सामाजिक समानता और न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।” कार्यक्रम में विकास उपाध्याय सहित कई स्थानीय नेताओं ने मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही पिछड़ा वर्ग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।

पेड़ लगाना ही नहीं,रक्षा करना भी उतना ही ज़रूरी है:कश्यप

  मंत्री कश्यप ने अपने मेरठ दौरे के दौरान  किला परीक्षत गढ़ से बढ़ला रोड पर  करीब एक किलोमीटर स्थित सारंग ऋषि आश्रम  में वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने एक-एक वृक्ष लगाकर हरियाली बढ़ाने की अपील करते हुए कहा, “पेड़ लगाना ही नहीं, उनकी रक्षा करना भी उतना ही जरूरी है।” पूर्व मंडल भाजपा नेता सुंदर चौधरी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंत्री का स्वागत किया और इस पहल को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।