बौना वायरस व हल्दी रोग से हुए धान के नुक्सान का होगा विशेष सर्वेक्षण: डॉ. सिंह

Nabha News
Nabha News: बौना वायरस व हल्दी रोग से हुए धान के नुक्सान का होगा विशेष सर्वेक्षण: डॉ. सिंह

कहा, पंजाब सरकार मुश्किल घड़ी में किसानों के साथ खड़ी

नाभा (सच कहूँ/तरुण कुमार शर्मा)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि बौना वायरस (सैडर्न राइस ब्लैक स्ट्रीक्ड डार्फ वायरस), हल्दी रोग (झूठी कांगियारी) और स्थानीय बाढ़ के कारण खराब हुई धान की फसल का आकलन करने के लिए विशेष सर्वेक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने प्रभावित किसानों से अपील की कि अपनी फसल विशेष सर्वेक्षण होने तक न नष्ट करें क्योंकि सीएम भगवंत मान ने जल्द ही विशेष सर्वेक्षण कर किसानों को मुआवजा देने को हरी झंडी दे दी है। लगातार दूसरे दिन, डॉ. बलबीर सिंह ने पटियाला जिले के गाँव इछेवाल, रोहटी बस्ता, रोहटी मौड़ा, रोहटा, लुबाना कर्मू, कैदूपुर और धंगेड़ा का दौरा किया। Nabha News

उनके साथ कृषि विशेषज्ञ भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने चिंता व्यक्त की कि पटियाला में लगभग 8,000 एकड़ धान की फसल प्रभावित हुई है। पहले बाढ़ की मार और अब धान के वायरस से नुकसान, पंजाबियों को दोहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार इस मुश्किल समय में किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। डॉ. सिंह ने बताया कि जिन किस्मों, पी.आर. 131, पी.आर. 132 और पी.आर. 114 को 25 जून से पहले लगाया गया था, वे सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं, जिससे पौधों का बढ़ना रुक गया और दाने नहीं बने।

स्वास्थ्य मंत्री ने किसानों से अपील की कि कृषि विभाग के साथ लगातार संपर्क में रहें व दी गई सिफारिशों को तुरंत लागू करें। उन्होंने भरोसा भी दिलाया कि मुआवजे के साथ-साथ सरकार अगली फसल के लिए डी.ए.पी. खाद और मानक बीज समय पर उपलब्ध कराएगी, ताकि किसान अपने नुकसान से संभल कर अगली फसल बो सकें। Nabha News

यह भी पढ़ें:– जरूरतमंद परिवारों के लिए ‘कंटेनर होम’ लेकर रमदास पहुँची अमायरा