गोल्डन मिनट्स में दिया जाने वाला जीवनरक्षक सहयोग है बेसिक फर्स्ट एड व सीपीआर जागरूकता प्रशिक्षण: सचिव प्रदीप कुमार
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा की राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्थानीय भगत सिंह चौक स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर के तीसरे दिन रविवार को एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में भिवानी रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से बेसिक फर्स्ट एड एवं सीपीआर जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण भिवानी उपायुक्त एवं रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन तथा रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 विभिन्न राज्यों व हरियाणा राज्य के लिए 10 जिलों के करीब 200 स्वयंसेवकों को जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार ने फर्स्ट एड एवं सीपीआर जागरूकता के तहत प्राथमिक उपचार की बुनियादी तकनीकों, आपातकालीन स्थिति में मरीज को सही सहायता देने की विधि और हृदयगति रुकने पर सीपीआर देने की प्रक्रिया के बारे में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि बेसिक फर्स्ट एड और सीपीआर का ज्ञान प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है, क्योंकि किसी भी दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति में प्रारंभिक सहायता से जीवन बचाया जा सकता है। Bhiwani News
उन्होंने यह भी बताया कि फर्स्ट एड केवल चिकित्सा सहायता का विकल्प नहीं, बल्कि गोल्डन मिनट्स में दिया जाने वाला जीवनरक्षक सहयोग साबित होता है। इस अवसर पर जिला कोर्डिनेटर आनंद शर्मा, कैंप कॉर्डिनेटर रामफल, आनंद, डा. हरेन्द्र पुनिया, रामधन शास्त्री, सुरेश, जिला कोर्डिनेटर हिसार नरेन्द्र दुहन, सहित रेडक्रॉस स्वयं सेवक रोहित ग्रेवाल, नीरज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Bhiwani News















