हमसे जुड़े

Follow us

21.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान तेज रफ्तार का...

    तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, पिता-पुत्र गंभीर घायल

    Ludhiana News
    सांकेतिक फोटो

    पुलिस की ओर से मामला दर्ज न करने पर खटखटाया न्यायालय का दरवाजा

    Hanumangarh Accident: हनुमानगढ़। नोहर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला सामने आया है। सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र के गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद पुलिस की ओर से समय पर प्राथमिकी दर्ज न किए जाने पर पीड़ित परिवार को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। इस संबंध में न्यायालय के आदेश पर नोहर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

    जानकारी के अनुसार, सुरेन्द्र कुमार सोनी (58) पुत्र रामलाल निवासी साहवा तहसील तारानगर जिला चूरू ने बताया कि उसका पुत्र प्रीतम दिल्ली की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत है। प्रीतम 20 दिसम्बर 2025 की रात अपने पुत्र मयंक के साथ दोस्त मयंक की कार नम्बर डीएल 14 सीके 1511 में सवार होकर साहवा लौट रहा था। वाहन प्रदीप कुमार पुत्र रामलाल निवासी साहवा चला रहा था। रात करीब 11.15 बजे दुर्जाना टोल प्लाजा के पास कार तेज गति और लापरवाही के कारण डिवाइडर से टकरा गई।

    हादसे में प्रीतम और उसके पुत्र मयंक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले नोहर स्थित आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा के सिटी हेल्थ केयर हॉस्पिटल रेफर किया गया। बाद में मयंक की हालत गंभीर होने पर उसे हिसार के सर्वेश हेल्थ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सुरेन्द्र कुमार सोनी के अनुसार उसने घटना की लिखित सूचना नोहर पुलिस थाना और पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को दी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने लंबे समय तक कोई मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस की निष्क्रियता से क्षुब्ध होकर उसने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, नोहर में इस्तगासा प्रस्तुत किया। न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के बाद पुलिस ने कार चालक प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Hanumangarh News