Madhya Pradesh: दमोह में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा, घर से उठीं पिता और बेटे की अर्थी

Madhya Pradesh News
Madhya Pradesh: दमोह में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक घर में जा घुसा, घर से उठीं पिता और बेटे की अर्थी

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्र की जान चली गई। यह हृदयविदारक हादसा नोहटा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के समीप घटित हुआ। जानकारी के अनुसार, एक तेज़ रफ्तार ट्रक जबलपुर-दमोही राज्य मार्ग पर दौड़ते हुए अचानक अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसा। Madhya Pradesh News

ट्रक के घर में घुसते ही वहाँ मौजूद 45 वर्षीय पिता और उनके 20 वर्षीय पुत्र उसकी चपेट में आ गए। दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नोहटा पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुँचा। साथ ही स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जबलपुर-दमोही मार्ग को जाम कर विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत किया और दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

पिछले कुछ समय में कई बड़े हादसे हो चुके हैं | Madhya Pradesh News

यह कोई एकमात्र घटना नहीं है। मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ समय में कई बड़े हादसे हो चुके हैं। एक मई को गुना जिले में एक कार तेज़ रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसी प्रकार, मंदसौर में एक कार एक खुले कुएं में गिर गई थी, जिसमें 12 लोगों की मृत्यु हुई थी। यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि कुएं के चारों ओर कोई सुरक्षा दीवार नहीं थी। अन्य दुर्घटनाएँ नीमच, सागर तथा रायसेन जिलों में भी दर्ज की गई हैं। रायसेन में 21 अप्रैल को एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे छह लोगों की मृत्यु तथा तीन लोग घायल हुए। राज्य में बढ़ती ऐसी घटनाएँ जन सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न चिह्न खड़े कर रही हैं। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह यातायात नियमों के पालन एवं सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु शीघ्र प्रभावी कदम उठाए। Madhya Pradesh News

Kanpur Fire: कानपुर में भयानक दुर्घटना, एक ही परिवार के 5 लोग जिन्दा जले, मुख्यमंत्री योगी ने जताया