दमकल विभाग व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने पाया आग पर काबू | Fatehgarh Sahib News
- ग्रामीणों ने पूज्य गुरु जी व सेवादारों का तहेदिल से किया धन्यवाद
अमलोह (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Amloh News: बीती रात तकरीबन 9 बजे कपूरगढ़, भरपूरगढ़, दीवा गंढूआं, मलकपुर, टिब्बी के तकरीबन सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल के फानों को अचानक ही आग लग गई जो कि तेज आंधी के कारण बहुत तेजी से फैलनी शुरु हो गई। जिसका पता चमकौर सिंह इन्सां बुग्गा कलां को चला तो उन्होंने तुरंत 9:30 बजे इसकी सूचना शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार अनिल बांसल इन्सां व 85 मैंबर निर्मल इन्सां को दी। जिन्होंने तुरंत ही ग्रीन एस कमेटी के सेवादारों से संपर्क किया व सेवादार गांवों में पहुंचे व दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने में मदद की। Fatehgarh Sahib News
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज आंधी के कारण कई गांवों के खेतों में गेहूं के फानों को लगी आग पूरी तरह फैल चुकी थी, जो कि लगातार फैलती ही जा रही थी व गांवों के लोग इस आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे व गांवों के सरपंचों ने भी आसपास के लोगों को मोबाईल फोनस के जरिये जानकारी देते लोगों को आग बुझाने के लिए आगे आने को कहा व प्रशासन को भी जानकारी देकर दमकल विभाग की सेवाएं लीं।
गांव टिब्बी में भी टैंट हाऊस को लगी भयानक आग, सेवादारों ने बुझाई
इस संबंधी बात करते अनिल बांसल इन्सां ने बताया कि तकरीबन 12 बजे तक सभी के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन जब वह वापिस लौट रहे थे तो उन्होंने देखा कि गांव भरपूरगढ़ में एक तुड़ी के कुप को आग लगी हुई थी, उस पर सेवादारों ने काबू पाया। उन्होंने बताया कि रात एक बजे के करीब वापसी दौरान जब वह गांव टिब्बी पहुंचे तो वहां भी एक दुकान गुरु कृपा टैंट हाऊस को भयानक आग लगी हुई थी। आग इतनी भयानक थी कि दुकान का लैंटर ही नीचे गिर गया व आग की तेज लपटें उठ रही थीं। Fatehgarh Sahib News
इस पर उन्होंने तरुंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया व सेवादारों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और मौके पर ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई व आग पर काबू पाया। इस मौके उपस्थित दुकान मालिक सहजपरीत व ग्रामीणों ने सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके सेवादार गुरसेवक सिंह इन्सां, बलतेज इन्सां, निर्मल इन्सां 85 मैंबर, डॉ. अवतार विर्क इन्सां, अनिल बांसल इन्सां, सेवा सिंह इन्सां, तरसेम इन्सां, मास्टर गुरपाल सिंह इन्सां, चमकौर सिंह इन्सां, रमनदीप इन्सां, गुरजोत इन्सां, नवजोत इन्सां व हरजीत सिंह इन्सां मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– र्मी से राहत: तेज आंधी के साथ हुई बरसात, कई जगह ओलावृष्टि भी