Hanumangarh Theft News: पाड़ लगाकर वैरायटी स्टोर में घुसा, हजारों रुपए की नकदी की पार

Hanumangarh Theft News
Hanumangarh Theft News: पाड़ लगाकर वैरायटी स्टोर में घुसा, हजारों रुपए की नकदी की पार

नारियल से तोड़े सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh Theft News: जंक्शन के सुरेशिया, वार्ड 59 स्थित वैरायटी स्टोर में रात्रि को पाड़ लगाकर छत के रास्ते घुसे चोर ने हजारों रुपयों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाले कपड़े से मुंह ढके चोर की गतिविधियां दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई। उसने नारियल से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।  बुधवार सुबह दुकानदार व कर्मचारी दुकान पर पहुंचे तो छत में सुराख देखकर चोरी का पता चला। मुकदमा दर्ज करवाने के लिए दुकानदार की ओर से सुरेशिया पुलिस चौकी में परिवाद प्रस्तुत किया गया है।

अमरजीत सिंह शाक्य पुत्र बाबूराम शाक्य निवासी वार्ड 59, सुरेशिया ने बताया कि वह वार्ड 59 में दीपू वैरायटी स्टोर के नाम से किरयाना, स्टेशनरी व सब्जी की दुकान संचालित करता है। वे बुधवार सुबह करीब सात बजे दुकान में पहुंचे तो गल्ले से 15800 रुपए गायब थे जबकि सभी ताले सही-सलामत लगे हुए थे। दुकान को देखा तो छत पर सुराख किया हुआ था। दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो मंगलवार रात्रि 1.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति, जिसने अपना मुंह कपड़े से बांध रखा है, वह दुकान में घुसकर रुपए चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया।

साथ ही उक्त शख्स ने दुकान में रखे नारियल से दोनों सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद वह अज्ञात व्यक्ति छत में किए गए सुराख के रास्ते ही चला गया। अमरजीत सिंह शाक्य ने कहा कि क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। अधिकतर वारदातें नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग कर रहे हैं। चोरों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा। उनकी दुकान के पास ही सुरेशिया पुलिस चौकी स्थापित है लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का डर नहीं है। उन्होंने अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। Hanumangarh Theft News

यह भी पढ़ें:– Punjab Flood: पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलायंस ने बढ़ाया मदद का हाथ