इंक्वास की तीन सदस्यीय टीम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण

Firozabad News
Firozabad News: इंक्वास की तीन सदस्यीय टीम ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण

केंद्रीय टीम द्वारा तीन दिन तक रहकर जांची स्वास्थ्य सेवाएं, दिए निर्देश

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: इंक्वास से तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने असेसमेंट करने के उद्देश्य से शिकोहाबाद के राजनारायण माहेश्वरी जिला संयुक्त चिकित्सालय का तीन दिवसीय निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण कर सभी विभागों के अभिलेखों के साथ कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कुछ खामियां भी मिली, जिनको दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित डॉक्टरों, कर्मचारियों को दिए।

केंद्रीय सरकार से नामित डॉ महेंद्र कुमार ( जयपुर ) के नेतृत्व में डॉ गरिमा पंत, विमलारानी ने असेसमेंट करने के उद्देश्य जिला सयुक्त चिकित्सालय का तीन दिवसीय निरीक्षण किया। तीन दिवसीय दौरे के दौरान अस्पताल के निरीक्षण में साफ सफाई की स्थित सहित कई खामियां मिली, उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। तीन सदस्यी टीम ने तीन दिन रहकर पूरा निरीक्षण कर शनिवार को वापस लौट गए। इस बारे में सीएमएस डॉ आर सी केशव ने बताया कि टीम अपनी सारी रिपोर्ट को तैयार करके नंबरिंग कर सरकार को भेजेगी, जिसके आधार पर अस्पताल की रैंकिंक करेगी। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– सरपंच की पत्नी हत्याकांड का खुलासा, मृतका के बेटे सहित दो आरोपी गिरफ्तार