घग्गा रोड पर गिरा पेड़, एसएसएफ व डेरा श्रद्धालुओं ने रास्ता किया बहाल

Ghagga News
Ghagga News: घग्गा रोड पर गिरा पेड़, एसएसएफ व डेरा श्रद्धालुओं ने रास्ता किया बहाल

घग्गा (सच कहूँ/विशाल गोयल)। Ghagga News: घग्गा रोड पर देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सच कैंटीन के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने एक बड़ा पेड़ अचानक सड़क के बीचों-बीच गिर गया। पेड़ गिरने से पूरा रास्ता बंद हो गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे एक वाहन चालक पेड़ से टकराने से बाल-बाल बचा। उसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पंजाब पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स (एसएसएफ) की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। टीम ने बताया कि रात के समय इस मार्ग पर भारी वाहन जैसे ट्रक, टिपर और अन्य वाहन आदि चलते हैं। आशंका जताई गई कि किसी बड़े वाहन की टहनी से टक्कर होने के कारण पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया। सौभाग्य से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। एसएसएफ टीम ने स्थानीय लोगों और एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र घग्गा में मौजूद सेवादार गुरसेवक सिंह और हाकम सिंह बूटा सिंह वाला के सहयोग से पेड़ को हटाकर रास्ता पुन: चालू करवाया। Ghagga News

इस दौरान रिफ्लेक्ट लाइट और टॉर्च लाइटों की मदद से वाहन चालकों को सचेत करते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से घटनास्थल पार करवाया गया। इस कार्रवाई के दौरान पंजाब पुलिस के एसआई कुलवंत सिंह, एएसआई शेर सिंह, कांस्टेबल प्रगट सिंह, कांस्टेबल गुरसेवक सिंह और कांस्टेबल अश्वनी कुमार मौके पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत: चीमा