ओढ़ां, राजू। ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां निवासी सचखंडवासी शरीरदानी 14 वर्षीय समक्ष इन्सां के नमित शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा में शरीरदानी के परिजनों एवं रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रेमी मोहित इन्सां का पुत्र 14 वर्षीय समक्ष इन्सां बीती 9 दिसंबर को सचखंड जा विराजा था। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए उक्त परिवार ने समक्ष की मृत देह को मेडिकल शोध कार्यांे हेतु दान कर दिया था। Sirsa News
आयोजित श्रद्धांजलि नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों ने आया दो घड़ियां रहण नूं, जीवन कांच का बाजा अचानक टूट जाएगा, गड्डी अजल स्पेशल आउणी सहित अनेक नाम एवं चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा मनुष्य जन्म को बेशकीमती बताया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए पवन इन्सां ने कहा कि समक्ष इन्सां का इतनी छोटी उम्र में ही चले जाना परिवार के लिए असहनीय दु:ख है, लेकिन जो जख्म देता है वो मरहम भी देता है। उन्होंने कहा कि प्रेमी वीरभान इन्सां व मोहित इन्सां के पूरे परिवार का अपने सतगुरु पर अथाह एवं दृढ़ विश्वास है।
उक्त परिवार सेवा, सुमिरन व मानवता भलाई कार्यांे में हमेशा अग्रणी रहता है। पूज्य गुरु जी से यही अरदास है कि सतगुरु उक्त परिवार को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करना। उन्होंने कहा कि समक्ष इन्सां ने 4 वर्ष की आयु में ही नाम शब्द की अनमोल दात प्राप्त कर ली थी। वहीं सच्चे नम्र सेवादार बहन ऊषा इन्सां ने भी अपने संबोधन में कहा कि शरीरदान से बढ़कर और बड़ा दान क्या हो सकता है। समक्ष इन्सां के परिजनों ने अपने सतगुरु के पावन वचनों का अनुसरण कर समक्ष का शरीरदान कर जो महान कार्य किया है वो एक बड़ी मिसाल है।
नामचर्चा के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी शोक संदेश भेजकर समक्ष के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने आॅडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों को श्रवण किया। इस दौरान शरीरदानी के परिवार ने गांव के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में आने वाले दिव्यांग सत्संगी की सुविधा के लिए एक ट्राईसाइकिल भी प्रदान की। समापन अवसर पर ब्लॉक कमेटी की ओर से परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। Sirsa News















