सच्चे नम्र सेवादार सम्पूर्ण सिंह व परिजनों ने इस तरह से मनाई पावन एमएसजी भंडारा माह की खुशी

Pilibanga News
सच्चे नम्र सेवादार सम्पूर्ण सिंह व परिजनों ने इस तरह से मनाई पावन एमएसजी भंडारा माह की खुशी

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता सच्चे नम्र सेवादार सम्पूर्ण सिंह व परिजनों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए पावन एमएसजी भंडारा माह की शुरूआत मानवता भलाई कार्यों के साथ की। परिवार की ओर से अमरपुरा स्थित चहल र्ईंट उद्योग पर आयोजित कार्यक्रम में सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को 90 से अधिक कंबल, गर्म कपड़े (स्वेटर, जर्सी), टोपियां, जूते और जुराबें वितरित किए। Pilibanga News

परिजनों ने जरूरतमंदों को अपने हाथों से गर्म वस्त्र पहनाकर सेवा भाव का संदेश भी दिया। सेवादार पवन चहल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा अनुसार मानवता की सेवा ही सच्ची खुशी है। कार्यक्रम में पहुंचे जरूरतमंदों ने अपनी जरूरत के अनुसार गर्म सूट, शाल, टोपी, जुराबें आदि वितरित किए। इस अवसर पर सरजीत कौर, हरजिंदर सिंह, पवन, बलदेव सिंह, स्नेहमीत, खुशदीप, वंशदीप सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे।  Pilibanga News