हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 21 सितंबर से दो दिवसीय कृषि मेला (रबी) का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रदेश के 42 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक जिले से दो किसान होंगे सम्मानित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि कृषि और उससे संबंधित विभिन्न व्यवसायों व अन्य उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदेश के 42 प्रगतिशील किसानों का चयन किया गया है जिन्हें कृषि मेले में सम्मानित किया जाएगा। Hisar News
सम्मानित किए जाने वाले इन किसानों में जिला करनाल के गांव बुटाना, नीलोखेड़ी से नीरज चौधरी, बलहैड़ा से बिल्लों, पलवल के गांव ककराली से रामबीर सिंह, स्यारौली, हथीन से भतेरी, कुरूक्षेत्र के गांव भौरसैयदा से मलूक सिंह, बीड़ मठाणा से पूजा सैनी, नूंह के गांव जाजुका से मदल लाल, संगेल से हेमलता, फतेहाबाद के गांव ढाणी मघावली, रतिया से रमेश चौहान, बनमन्दोरी, भट्टू से देवकी, झज्जर ग्रामीण से सुंदर सिंह, कासनी से किरण, अंबाला के गांव हलदारी से शमशेर सैनी, बलाना से रेखा रानी, हिसार के रावलवास खुर्द से कृष्ण, खांडा खेड़ी से नीरू, आदमपूर से दलीप सिंह, सिरसा के गांव नागोकी से गुरदीप, ओढां से सर्वजीत कौर, भिवानी के गांव बलियाली से अनूप, ढाणी जंगा से राजकुमारी,
सिवानी से निर्मला बादल, यमुनानगर के गांव टपड़ापुर से जसवंत सैनी, पवार्लों, जगाधरी से अनीता, रोहतक के गांव भाली आनन्दपुर से जय भगवान सहारण, लाखन माजरा से सुंदर देवी, पानीपत के हथवाला, समालखा से नीरज त्यागी, पलड़ी इसराना से सुमन, महेन्द्रगढ़ के गांव खातोदड़ा से स्वर्ण सिंह, बवानिया से रेनू यादव, जींद के गांव पोली से संदीप, दोहला से अमन, रेवाड़ी के गांव मसानी से दयाचंद यादव, खिजुरी से कविता, कैथल के गांव सांच से कुलवंत सिंह, रसीना से कैलाशो देवी, फरीदाबाद के गांव अलीपुर से ताराचंद, भोपानी से गीता, पंचकुला के गांव रावला बख्शीवाला, कालका से सुनील कुमार, मोरनी से निर्मला देवी, सोनीपत के गांव मोई माजरी से जोगेन्दर राणा व लहरारा से पूनम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:– अगर हरियाणा की दुकानों में गुटखा, पान मसाला व तंबाकू उत्पाद मिला तो इतने लाख रुपये का हो सकता है जुर्माना