Delhi’s Kalkaji Case: नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव उनके आवास में पाए गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह मामला खुद अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रतीत हो रहा है। यह घटना उस समय उजागर हुई, जब दोपहर लगभग 2:47 बजे पुलिस दल न्यायालय के आदेश के अनुपालन में संपत्ति से संबंधित कार्रवाई के लिए उक्त घर पहुंचा। कई बार दरवाज़ा खटखटाने के बावजूद भीतर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर अधिकारियों ने डुप्लीकेट चाबी की सहायता से दरवाज़ा खोला। Delhi News
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) हेमंत तिवारी के अनुसार, घर के अंदर अनुराधा कपूर (52) तथा उनके दोनों पुत्र—आशीष कपूर (32) और चैतन्य कपूर (27)—छत से लटके हुए पाए गए। तीनों की मौके पर ही मृत्यु की पुष्टि कर दी गई। जांच के दौरान कमरे से एक हस्तलिखित पत्र भी बरामद हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि परिवार लंबे समय से मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रहा था। अधिकारियों के अनुसार, पत्र की सामग्री से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अत्यधिक भावनात्मक दबाव के चलते परिवार ने यह कठोर कदम उठाया होगा।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम और अन्य वैधानिक प्रक्रियाओं के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के शवगृह में भेज दिया गया है। इस संबंध में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 194 के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। Delhi News
परिवार प्रायः एकांत में रहता था
स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर गहरा आश्चर्य व्यक्त किया है। पड़ोसियों का कहना है कि यह परिवार प्रायः एकांत में रहता था और आसपास के लोगों से बहुत अधिक मेलजोल नहीं रखता था। एक पड़ोसी बलदेव ने बताया कि परिवार लगभग दो वर्ष पूर्व इस नवनिर्मित मकान में आकर रहने लगा था। उनके अनुसार, मोहल्ले के लोगों को केवल इतना ही ज्ञात था कि यहां एक महिला अपने दो बेटों के साथ निवास करती है।
वहीं एक अन्य पड़ोसी रमेश कुमार ने दावा किया कि कुछ समय पहले भी परिवार के सदस्यों द्वारा आत्मघाती प्रयास किया गया था, जिसके दौरान पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची थीं। हालांकि, इन दावों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि वे परिवार की आर्थिक स्थिति, सामाजिक परिस्थितियों और अन्य संभावित कारणों की गहन जांच कर रहे हैं, ताकि इस दुखद घटना के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सके। मामले की जांच जारी है। Delhi News















