नरवाना (राहुल) शहर के एक निजी अस्पताल में ग्रामीण एरिया की एक महिला ने नवजात को जन्म देने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे नरवाना से हिसार के निजी अस्पताल में ले गए, जहां महिला ने दम तोड़ दिया। परिवार के सदस्यों ने महिला के शव का अंतिम संस्कार बुधवार को कर दिया था।
फिलहाल परिवार पोस्टमार्टम की रिपेार्ट के आने का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही वह निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ कोई ना कोई कार्रवाई के लिए कदम उठा सकते हैं। महिला की इस तरह से मृत्यु हो जाने के बाद पूरा परिवार सदमे में है, जिसकी वजह से वह कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। परिवार के एक सदस्य ने भी कहा है कि वह कुछ नहीं बता सकते। सदस्य ने इतना जरूर कहा है कि जब उनके परिवार की महिला नरवाना के निजी अस्पताल में थी तो वहां नवजात को जन्म दिया और फिर चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से उसकी तबियत बिगड़ गई और हिसार में उसकी जान चली गई। महिला के पति भी मजदूरी का कार्य करता है और उसके ससुर का स्वास्थय भी ठीक नहीं रहता है। महिला के जाने के बाद परिवार में उसका पति, तीन दिन की बच्ची व अन्य सदस्य रह गए हैं। मामले को लेकर अस्पताल की संचालिका से बात की गई तो उसने भी कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। उल्टा मीडिया कर्मी से ही सवाल-जवाब करने पर उतारू हो गई और फोन काट दिया।















