अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। बराड़ा के थंबड़ गांव में रविवार तड़के सावन माह की पूजा के दौरान एक महिला की सांप के डसने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब 4:15 बजे तब हुई, जब 50 वर्षीय उर्मिला (पत्नी राजेश) शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल अर्पित कर रही थीं।
कैसे हुआ हादसा?
ग्रामीणों के अनुसार, गांव के शिव मंदिर में उस समय सांप शिवलिंग से लिपटा हुआ था। अंधेरे के कारण महिला को सांप दिखाई नहीं दिया। जैसे ही उन्होंने जल अर्पित करने उपरांत, शिवलिंग पर हाथ फेरा, सांप ने उन्हें डस लिया। महिला की चीख सुनते ही आसपास मौजूद ग्रामीण मंदिर में पहुंचे और सांप को वहां से हटा दिया, ताकि किसी और को नुकसान न पहुंचे।
इलाज के दौरान मौत
परिजन तुरंत घायल महिला को बराड़ा के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अंबाला छावनी के जिला राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया। वहाँ अन्य दवाईयों सहित एंटी-स्नेक इंजेक्शन और ग्लूकोज चढ़ाया गया, लेकिन सांस लेने में दिक्कत बनी रही। गंभीर हालत को देखते हुए महिला को चंडीगढ़ पीजीआई भेजा गया, जहाँ इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले ही उर्मिला के पति की भी एक दुर्घटना में मौत हो चुकी है, जिससे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।