पता चलने पर बची पति की जान, पत्नी सहित दो नामजद
हनुमानगढ़। अन्य पुरुष के साथ संबंध रखने वाली महिला ने अपने पति को जान से मारने की नियत से उसे गिलास में डालकर हानिकारक पदार्थ मिला दूध पकड़ा दिया। लेकिन पति को इस बात का पता दूध पीते समय चलने पर उसकी जान बच गई। इस संबंध में पति की रिपोर्ट पर पत्नी सहित दो जनों के खिलाफ संगरिया पुलिस थाना में आपराधिक साजिश के तहत जान को नुकसान पहुंचाने के मकसद से हानिकारक पदार्थ देने के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार सुभाष सोनी (52) पुत्र हंसराज सोनी निवासी वार्ड 20, संगरिया ने रिपोर्ट पेश की कि उसकी पत्नी आरती सोनी के सम्बन्ध पिछले कुछ समय से पंकज ग्रोवर पुत्र प्यारेलाल ग्रोवर निवासी पुरानी धानमण्डी, संगरिया के साथ हैं। उसने इस संबंध में कई बार अपनी पत्नी आरती सोनी और पंकज ग्रोवर को समझाया। लेकिन ये लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। आरती सोनी का झुकाव पंकज ग्रोवर की तरफ है और वह उसकी सम्पत्ति भी हड़प करना चाहती है। इस बात को लेकर आरती सोनी उसे जान से मारने की फिराक में है।
14 नवम्बर को उसका स्वास्थ्य खराब था। वह टेबलेट खाकर सोया हुआ था। तब उसकी पत्नी आरती सोनी उसके पास आई और कहा कि उसने दूध में इलायची वगैरा डाली है। वह दूध पी ले, तबीयत ठीक हो जाएगी। तब आरती सोनी ने उसे दूध का गिलास दे दिया। जब गिलास में थोड़ा दूध बचा था तो उसके मुंह में कुछ चीज आ गई। उसने उस चीज को गिलास में डाल दिया। जब उसने देखा तो वह पारा था। पारे को उसने प्लास्टिक थैली में डाल दिया। उसी समय उसने अपनी पत्नी को कहा कि अगर उसे मारना है तो वैसे ही मार दे, पारा देकर क्या करना। इस घटना से वह काफी घबरा गया। फिर वह दूसरे घर पर जाकर सो गया। सुबह परिवार के लोगों को एकत्रित कर सारी घटना से अवगत करवाया। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसआई प्रमोद सिंह के सुपुर्द किया। Hanumangarh News















