ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में सोमवार तड़के एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय युवक प्रियांशु चौधरी ने सोसायटी के पार्क में जाकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना सुबह लगभग 4 बजे हुई, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। Greater Noida News
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें प्रियांशु ने अपने छोटे भाई वैभव को माता-पिता का ख्याल रखने की बात लिखी है। हालांकि, इस नोट में आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।
मृतक चार सदस्यीय परिवार का हिस्सा था और आगे एमबीए की पढ़ाई करने की तैयारी कर रहा था। परिजनों और जानकारों के मुताबिक, प्रियांशु पढ़ाई में होनहार था और अपने भविष्य को लेकर योजनाएं बना रहा था। लेकिन अचानक इस तरह का कदम उठाना सबके लिए चौंकाने वाला है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए गहराई से पड़ताल की जा रही है। सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस हर संभावित पहलू पर जांच कर रही है। Greater Noida News