मीरापुर (सच कहूँ न्यूज़)। Mirapur News: थाना क्षेत्र के गांव सम्भलहेडा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौरव पुत्र सतपाल(28 वर्ष), निवासी ग्राम सम्भलहेडा, मुज़फ्फरनगर के एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। Mirapur News
परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम वो गांव आया था और सोमवार को वापस अस्पताल में काम करने चला गया था। 19 तारीख की रात करीब 11 बजे रेलवे ट्रैक के पास घूमता हुआ बात कर रहा था। बात करते समय अचानक ट्रेन के आने से वो ट्रेन की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे की सूचना जब सम्भलहेड़ा में रहने वाले मृतक के परिजनों को मिली, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने बताया कि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है हालांकि मामले की गहन जांच की जा रही है। Mirapur News
पोस्टमार्टम के बाद परिजनो ने दोपहर बाद गौरव का शुक्रताल श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया गौरव की एक लड़की(4वर्ष) भी है।ग्रामीणों और परिचितों ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में राजस्थान के कारोबारी से बदमाशों ने मांगी 10 लाख की रंगदारी