अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: बुधवार देर रात अबोहर में एक युवक अचानक रेलवे ओवरब्रिज से प्लेटफार्म नंबर दो पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी। घायल को नर सेवा नारायण सेवा समिति के कार्यकर्ताओं सोनू और मोनू ग्रोवर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सुखराम के रूप में हुई है, जो आर्य नगरी की गली नंबर 7 में रहता था। Abohar News
जानकारी के अनुसार, मनोज कुमार शहर को नई आबादी से जोड़ने वाले ओवरब्रिज से गुजर रहा था और कथित तौर पर नशे की हालत में था, तभी वह नीचे गिर गया। अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– संगरूर के स्कूल ऑफ एमिनेंस में जिला परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित