Jagadhri: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Hoshiarpur News
सांकेतिक फोटो

जगाधरी (सच कहूँ/जयमल सैनी)। ओवर स्पीड से आ रहे अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा खुर्द निवासी हरिओम भाटिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 वर्षीय विकास भाटिया 19 दिसंबर को किसी काम से बाहर गया था। Jagadhri News

शाम को जब करीब साढ़े छह बजे वह वापिस घर लौट रहा था तो सरस्वती नगर स्थित पशु अस्पताल के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने विकास भाटिया की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वहां पर लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई। जबकि आरोपी अज्ञात वाहन चालक मौके का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने विकास को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। Jagadhri News