चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh Murder News: केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सेक्टर-38 में बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी गयी। तीस वर्षीय सुमित की सरेआम धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या करने से वहां अफरा-तफरी मच गयी। गंभीर हालत में उसे जीएमएसएच-16 ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुमित स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी बुलेट मोटरसाइकिल पर आये दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया। कुछ ही पलों में हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिये और फरार हो गये। वारदात के बाद मौके पर खून फैल गया और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। Chandigarh News
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी डड्डूमजरा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गयी हैं। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने पहले ही आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी और हमले की आशंका जताई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी। परिजनों का आरोप है कि यदि समय रहते कदम उठाये जाते तो सुमित की जान बच सकती थी। बताया गया है कि सुमित की दो सप्ताह पहले ही शादी हुई थी। वह हाल ही में नशे से जुड़े एक मामले में जेल से बाहर आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
यह भी पढ़ें:– Fire: मलेरकोटला में जूते-कपड़ों की चार दुकानों में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख















