
मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी मुझेड़ा में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां टायर पंचर की दुकान चलाने वाले युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित शव को चारपाई पर डालकर उसके ऊपर चादर ओढ़ा कर मौके से फरार हो गए। सुबह हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में हडकम्प मच गया तथा सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर, थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा और फॉरेंसिक टीम सहित मौके पर पहुंच गये तथा बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। Miranpur News
मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी मुझेड़ा निवासी फरमान पुत्र इकबाल उम्र 24 वर्ष ग्राम बलीपुरा में हाईवे किनारे टायर पंचर की दुकान चलाता था। परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात दुकान पर मौजूद फरमान को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। सुबह लगभग सात बजे उसके आसपास काम करने वालों ने फोन कर परिजनों को सूचना दी। जब मृतक के पिता इकबाल मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा चारपाई पर मृत पड़ा है और उसके ऊपर चादर डली हुई थी। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। तत्काल घटना की सूचना परिजनो को दी गई तो परिजन मौके पर पहंुच गये। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर, थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से विभिन्न नमूने एकत्रित किए हैं ताकि वैज्ञानिक तरीके से जांच को आगे बढ़ाया जा सके। क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है तथा मृतक के संपर्क में आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। फरमान अविवाहित था और परिवार में सबसे छोटा बेटा था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण भी घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: बिलासपुर में जिला नगर योजनाकार यमुनानगर द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण को तोड़ा गया