पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। गली में बाइक पर खड़े युवक के साथ मारपीट करने, साफे से गला घोंटने, गले में पहनी चांदी की चेन तोड़ने व बीच-बचाव करने आई गर्भवती पत्नी व सास के साथ भी मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार संदीप सिंह (23) पुत्र पूर्णसिंह निवासी वार्ड 11, गांव फतेहपुर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह अपने गांव में स्थित श्री गुरुनानक बिल्डिंग मैटीरियल स्टोर पर काम करता है। उसकी पत्नी सुमनदीप आठ माह से गर्भवती है। Hanumangarh News
गुरुवार को उसकी पत्नी फतेहपुर में ही पीहर गई हुई थी। तब उसका फोन आया और कहा कि वह उसे ले जाए। वह रात्रि करीब 8.30 बजे अपनी पत्नी को लेने के लिए बाइक पर जा रहा था। वह डॉ. मोहन सिंह के मकान के पास पहुंचा। गली में गड्ढे होने के कारण गली काफी उबड़-खाबड़ थी। तब उसने अपनी पत्नी सुमनदीप को फोन कर कहा कि गली खराब है। वह घर से बाहर आ जाए। उस दौरान जोगेन्द्र सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी वार्ड छह, गांव फतेहपुर गली से आ रहा था। उसे देखकर जगतार सिंह ने कहा कि वह यहां पर किस लिए खड़ा है और किससे फोन पर बात कर रहा है। तब उसने कहा कि वह अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत कर रहा है।
जोगेन्द्र सिंह ने उसके साथ गाली-गलौज की और बेरहमी से मारपीट की
जोगेन्द्र सिंह ने उसके साथ गाली-गलौज की और गला पकड़कर बेरहमी से मारपीट की। इतने में जोगेन्द्र सिंह का लड़का रोशन सिंह आ गया। इन दोनों ने उसके गले में पहने हुए साफे को खिंचकर उसके गले में डालकर गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास किया। गले में पहनी हुई चांदी की चेन भी तोड़ ली। कानों में पहनी हुई चांदी की नतीया वह भी गिर गई। जोगेन्द्र सिंह ने अपने लड़के को कहा कि घर से पिस्तौल निकाल कर ला, इसे जान से मारेंगे। मौके पर उसकी पत्नी व सास रानो बाई भाग कर आईं।
इन्होंने बीच-बचाव किया तो पिता-पुत्रों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इससे उसकी पत्नी की हालत खराब हो गई। वह नीचे गिर गई और बेहोश हो गई। सास ने बीच-बचाव किया तो सास के जबड़े व हाथ पर चोटें मारी। पिता-पुत्र उसकी पत्नी को बेहोशी की हालत में देखकर वहां से भाग गए। पत्नी की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्होंने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और उसकी पत्नी को हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल सुखदेव सिंह को सौंपी है। Hanumangarh News